यूपी में गर्लफ्रेंड ने खुद को जलाया…ब्वॉयफ्रेंड वीडियो कॉल पर देखता रहा, नकली पॉउडर दिखाकर लड़के ने रचा ड्रामा

"घरवाले हमें मिलने नहीं देंगे…और मैं तुम्हारे बिना किसी और से शादी नहीं करूंगा। इससे अच्छा है हम सुसाइड कर लें, देखो मैं तुम्हारे सामने जहर खा रहा हूं। अब तुम भी अपनी जान दे दो… खुद को आग लगाने वाली छात्रा ने मरने से पहले ये बात अपनी मां को बताई, जो लड़के ने उससे वीडियो कॉल पर बोला था।
प्रेमी से वीडियो कॉल पर बात करते हुए जालौन के एक गांव की रहने वाली 9वीं की छात्रा ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली थी। जिससे उसकी मौत हो गई। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के सामने जहर खाने का नाटक किया था। वो अपनी प्रेमिका को फोन पर अपनी आंखों के सामने जलते हुए देख रहा था। छात्रा के पिता ने दोनों को वीडियो कॉल पर देख लिया था।
लेकिन सबसे पहले पढ़िए पूरा मामला...
जालौन के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की 9वीं की छात्रा ने 5 जून को अपने प्रेमी से फोन पर बात करते समय खुद को आग लगा ली थी। परिवार का आरोप है कि अपने रिश्तेदार के यहां उनके गांव में आने वाले एक लड़के ने उसे जान देने के लिए उकसाया।
स घटना के बाद आरोपी पर छात्रा को आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज हुआ है। पुलिस ने उसे भागते समय जालौन के एट से गिरफ्तार किया। छात्रा की 7 जून को ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
2 घरों से जुड़ा है मामला, गांव का माहौल तनावपूर्ण
छात्रा का गांव जालौन मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर है। हमारी टीम सुबह 11 बजे के करीब गांव पहुंची। मामला गांव के 2 घरों से जुड़ा है इसलिए माहौल भी तनावपूर्ण दिखा। कोई इस मामले में ज्यादा बता नहीं कर रहा है। लोग आपस में ही दोनों (प्रेमी-प्रेमिका) के रिश्ते को लेकर बुदबुदा रहे हैं। वहीं पुलिस की तैनाती भी गांव में दिखी। हम लोगों से भी जल्द से जल्द बात करके गांव से जाने के लिए कहा गया।
"मेरी बेटी और निक्की बुआ के घर पर ही मिलते थे"
"हम लोग गांव का परिवार समझकर कभी बेटी को रोके नहीं। बेटी समय पर घर भी आ जाया करती थी इसलिए कभी शक ही नहीं हुआ। हमें क्या पता था वहां हमारी बेटी को फंसाने की साजिश चल रही है। दरअसल, निक्की के बुआ-फूफा मेरी बेटी की शादी निक्की से करवाना चाहते थे। वो लोग इसीलिए निक्की के आने पर मेरी बेटी को अपने घर ले जाते। मेरी बेटी और निक्की बुआ के घर पर ही मिलते थे। लगभग 2 साल से ये सब चल रहा था।"
"अभी 5 महीने पहले मैंने निक्की और मेरी बेटी को गांव में साथ घूमते देख लिया। तब मैंने अपनी बेटी को बहुत डांटा था। उसकी पिटाई भी की थी। निक्की को भी बेटी से न मिलने के लिए चेताया था। तब उसने मुझसे कहा था, आपकी बेटी तो मेरी बहन जैसी है। मैं उसके साथ ऐसा कैसे कर सकता हूं। उसने मुझसे कहा था, वो अब कभी मेरी बेटी से नहीं मिलेगा…लेकिन ऐसा हुआ नहीं।"

"निक्की ने आखिरी में उस पर मरने का दबाव बनाया"
"मेरी बेटी ने तो उससे मिलना-बात करना बंद कर दिया था। हम उसको निक्की की बुआ के यहां भी नहीं भेजते थे। लेकिन निक्की मेरी बेटी को फोन पर परेशान करता रहा। उस पर मिलने का दबाव बनाता रहा और आखिरी में उस पर मरने का दबाव बनाया, उसकी जान ले ली। मेरी बेटी तो डर के कारण हमें ये सब नहीं बता पाई। बता देती तो बिटिया आज जिंदा होती। निक्की हमारी जात का नहीं था, कैसे हम शादी करवा देते।"
चाची ने बताया, "उस दिन दीदी और उनका बेटा एक शादी में गए हुए थे। घर पर मैं, बड़े भाई साहब, मेरे सास-ससुर और मेरे पति-बेटा थे। शाम के समय निक्की के बुआ-फूफा घर आए थे। वो लोग फिर से मेरी भतीजी को ले जाने के लिए बोल रहे थे। लेकिन हम लोगों ने मना कर दिया। इसके बाद रात में हम सबने साथ में खाना खाया। कुछ देर बाद हम सोने चले गए। हम लोग अलग-अलग कमरों में सो रहे थे। वहीं मेरी भतीजी आंगन में सो रही थी।" 

अब पढ़िए छात्रा के अपनी मां से कहे गए आखिरी शब्द...
लड़की की मां ने बताया, मेरी बेटी ने मुझसे आखिरी बार कहा, "मां मैं अब उससे मिलना नहीं चाहती थी। न ही बात करना चाहती थ। मैंने उसे मना किया था लेकिन वह मान नहीं रहा था। मुझे धमका रहा था। बार-बार मिलने का दबाव बनाता था। कहता था, नहीं मानी तो तुम्हारे घर आ जाएंगे। उस दिन भी वो अपनी बुआ के घर पर था। वो मुझे बुला रहा था लेकिन हम उसको मना कर रहे थे।
रात में उसने अपनी जान देने की बात कहकर वीडियो कॉल की। फिर बोला कि आज जान देने जा रहा हूं, मैं जहर खा रहा हूं। तुमसे शादी नहीं हुई तो मैं क्या करूंगा। मैं नहीं रह सकता तुम्हारे बिना। अब तुम भी जान दो। उसने मेरे सामने जहर खाया था। तभी डर के कारण मैंने भी खुद को आग लगा ली।"
लड़के ने अफेयर और जहर खाने का नाटक करने की बात कबूली
इस मामले में जालौन के एएसपी असीम चौधरी ने बताया कि आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है। झांसी जाते समय उसको गिरफ्तार किया गया है। उसने अफेयर होने और जहर खाने का नाटक करने की बात कबूल की है। आगे की पूछताछ हम लोग कर रहे हैं। पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने