उन्नाव में पावर-हाउस के स्टोर रूम में लगी भीषड़ आग, कई इलाकों की लाइट कटी, एक युवती झुलसी

उन्नाव में देर शाम कुंदन रोड के पास स्थित पावर हाउस के स्टोर रूम में अचानक भीषड़ आग लग गई। आग की भयानक लपटों को देख हड़कंप मच गया, इसके बाद पावर हाउस के कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना फ़ायर ब्रिगेड को दी। इसके साथ ही घटना की जानकारी अधिकारियों को दी गई, वहीं आग लगते है उन्नाव के कई इलाकों की लाइट कट कर दी गई, भीषड़ गर्मी में लइट कट जाने से लोग हलकान रहे..आग लगने की खबर मिलते ही एसडीएम समेत प्रशासनिक अफसर भी पॉवर हाउस पहुंचे...

मिल रही जानकारी के मुताबिक... उन्नाव के 132/33 केवी कुन्दनरोड पॉवर हाउस की विद्युत लाइन के पास जामुन का पेड़ है। यहां पर एक युवती जामुन तोड़ रही थी, इस दौरान वो किसी लोहे की रॉड से जामुन तोड़ रही थी, जिसकी वजह से राड विद्युत लाइन से टकरा गया, जिससे युवती झुलस गई, वहीं दो पावर लाइन के आफस में टच हो जाने से शार्ट सर्किट हुआ तो आग लग गई। आग की लपटें स्टोर तक कुछ देर में पहुच गई। यहां रखे मीटर, केबल, फ्यूज, के अलावा ट्रान्सफार्मर धू धू कर जलने लगे। आग की लपटों को देख हड़कंप मच गया वहीं झुलसी युवती को एंबूलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया... 

वहीं पॉवर हाउस में काम कर रहे लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी तो मौके पर एफएसओ सियाराम चार फ़ायर की गाड़ियों के साथ पहुचे। टीम ने आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद 70 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया। वहीं 11 बजे के करीब कई इलाकों की लाइन चालू कर दी गई.. जिससे लोगों को राहत मिली....

रात 10:30 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति हुई
आग लगने से उन्नाव शहर शुक्लागंज समेत आसपास की सप्लाई तत्काल प्रभाव से बंद कर दी गई। रात 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया है। इसके बाद रात 10 बजे के करीब उन्नाव शहर और करीब साढ़े दस बजे तक कई और इलाकों की लाइन चालू कर दी गई...

एसडीएम बोले- कबाड़ और केबिल जली
एसडीएम सदर अंकित शुक्ला ने बताया कि पॉवर हाउस सेफ है। फ़ायर टीम मौके पर है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कबाड़ के अलावा कुछ केबिल जली है। इसके अलावा कोई जनहानि नहीं है। किसी बच्ची द्वारा जामुन तोड़ते वक्त चपेट में आने की चर्चा है। उसका भी पता लगाया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने