उन्नाव में बेखौफ लुटेरों ने फिर एक वारदात दिया अंजाम, लुटेरों ने घर से उड़ाया लाखों का माल, बुआ-भतीजे को मारी कट्टे की बट, गोलियां भी चलाई

उन्नाव में तो लुटेरों ने आतंक मचा रखा हैं पिछले खए हफ्ते के अंदर बेखौफ लुटेरे एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देते जा रहे हैं, पहले शुक्लागंज में पति पत्नी से एक लाख रुपये बाइक सवार लुटेरों ने लूटे, दो दिन बाद फिर से पति के साथ माखी जा रही महिला को बाइक सवार लुटेरों ने अपना निशाना बनाया, और उसका मंगलसूत्र और झुमके छीन लिए..वहीं शनिवार रात सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक घर में बदमाश घुस गए। घर में रखी जेवरात, नकदी को निकाल ही रहे थे कि खटपट की आवाज सुन घर में सो रही महिला जग गई और उसने बदमाशो को ललकारा। बदमाशों ने तमंचे की बट मारकर उसे घायल कर दिया। इसके बाद नकदी जेवरात लेकर बाहर निकले और दहशत के इरादे से फायरिंग कर दी। वहीं मारपीट में घायल बुआ-भतीजे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.....
मिल रही जानकारी के मुताबिक.. उन्नाव सदर कोतवाली के किला चौकी क्षेत्र के मोहल्ला तालिब सराय की रहने वाली जीनत जिला अस्पताल में एनआईसी वार्ड में ड्यूटी करती हैं। रात ड्यूटी के चलते वह अस्पताल में ड्यूटी पर थीं। घर पर फैज उल्फत पुत्र रसूल बुआ शाहीन मौजूद थी। 

रविवार सुबह तड़के करीब 3:30 बजे उनके घर पर बदमाश घुसे और कमरे में रखी नकदी-जेवरात पार कर रहे थे, इसी दौरान आहट मिलने पर बुआ शाहीन उठी और फैजल के साथ कमरे तक पहुंची तो बदमाशों ने देख लिया। घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने कट्टे की बट मारकर घायल कर दिया। नकदी समेत जेवरात सोने के झाले, चैन, छ्पके, दो मोबाइल लेकर बाहर भागे... वहीं इस दौरान कोई उनका विरोध ना कर सके  इसलिए बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से
कई राउंड फायरिंग की और भाग निकले। 

फायरिंग होते ही मोहल्ले में हड़कंप मच गया। आनन फानन लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की जानकारी किला चौकी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घायल अवस्था में पड़े दोनों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इमरजेंसी वार्ड में दोनों का उपचार चल रहा है। घटना को लेकर किला चौकी इंचार्ज नरेंद्र ने बताया कि घटना हुई है। वहीं उन्नाव पुलिस ने ट्रवट के माध्यम से बताया है कि पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया हैं...

लेकिन लुटेरों ने जिस तरह से हथियारों का इस्तेमाल लूट में किया है, और जिस तरह से वो बेखौफ होकर हवाई फायरिंग की, उससे ये साफ पता चल रहा है कि लुट्रे अब लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए हथइयारों का इसत्माल करने से भी परहेज नहीं करेंगे.. ऐसे में किसी दिन भी कोई बड़ी घटना सामने आ सकती हैं। एसे में बेहद सतर्क रहने की जरूरत आप सभी को है... अपने आस पास नजर रखे क्योंकि अक्सर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने से पहले रेकी जरूर करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने