40 बारातियों से भरी बस की टक्कर, 5 की मौत, भीषड़ हादसे में बस की छत उड़ गई, 15 लोग हुए घायल

जालौन में देर रात को दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बारातियों से भरी बस एक अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में 5 बारातियों की मौत हो गई, जबकि उसमें सवार अन्य लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जहां सभी को बाहर निकालते हुए इलाज के लिए माधवगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया।

बस में सवार थे 40 लोग
यह हादसा माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गोपालपुरा के पास हुआ बताया गया है। बताया गया कि रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ैया से बारातियों को लेकर एक बस रामपुरा गई हुई थी, देर रात करीब 2:30 बजे बस बारात लेकर वापस आ रही थी। जब वह माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुरा के पास पहुंची, तभी उसकी अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी, कि बस एक खंती में जा पलटी और पेड़ से टकरा गई, जिससे उसमें सवार 40 लोगों में 15 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें मौके पर 5 लोगों की मौत हो गई।

रेंढर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मडैरा के रहने वाले मूलचरण पाल के दो पुत्र सुनील और प्रमोद पाल उर्फ पप्पू की शादी दूतावली रामपुरा के रहने वाले रामधनी की दोनों पुत्री संध्या और उपासना से तय हुई थी।जिनकी शादी होने के बाद बारात में शामिल होने आए गांव के लोग बस से वापिस जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है।

क्रेन से बस को खंती से बाहर निकाला
मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से बस मे फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इलाज के लिए माधौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने कुलदीप सिंह (36) रघुनन्दन (46), सिरोभान (65), करन सिंह (34) और विकास (32) को मृत घोषित कर दिया।

जबकि अन्य कई की हालत नाजुक होने पर उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। डीएम चांदनी सिंह हादसे में घायल लोगों का हालचाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंची। रविवार सुबह क्रेन के जरिए बस को खंती से बाहर निकाला गया। बस में अब सिर्फ ढांचा बचा है।

ये भी देखिए : गालीबाज महिला जेलर, मंच से सिपाही को क्यों दे दी गालियां, वीडियो हुए वायरल 

डंपर ने सामने से मारी टक्कर: प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शी रवीन्द्र सिंह ने बताया, "हम लोग बारात गए हुए। रात को खाना नाश्ता करने के बाद वहां से निकले। बस धीरे-धीरे चल रही थी। रास्ते में दूसरी तरफ से एक डंपर आ रहा था। जो काफी तेज था। उसी से बस की टक्कर हो गई। मैं हल्की नींद में था। तेज झटका लगा फिर चीख-पुकार मच गई। मरने वालों में 3 लोग हमारे गांव के हैं। बस और कंडक्टर की भी मौत हो गई।"
ड्राइवर की साइड वाले सभी लोग घायल
एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी राम स्वरूप ने बताया, "मेरे गांव के मूलचरण पाल के दो बेटों की शादी थी। उसी में हम लोग गए थे। बारात लौटते समय रात 2 बजे के करीब तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। बस में 35 से 40 लोग सवार थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ड्राइवर की साइड पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। बस एकदम से बंद हो गई थी। ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई। ड्राइवर साइड वाले सारे लोग घायल हैं।" एसपी डॉ. ईरज राजा भी हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि रात 2 बजे हमें हादसे की सूचना मिली। इसके बाद एम्बुलेंस और पुलिसकर्मियों को भेजा गया। शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। हादसे के बाद जिस वाहन ने टक्कर मारी है। उसका चालक उसे लेकर भाग गया। आसपास लगे सीसीटीवी से जांच की जा रही है।
हादसे ये लोग हुए घायल
हादसे में ब्रजेश पुत्र किशोर (40), अशोक पुत्र भोगीलाल (42), विजय पुत्र राजाराम (40), लालता पुत्र राजेंद्र पाल (42), वीर सिंह (37) पुत्र गोपी, शिवशंकर (58) ​​​​​​​पुत्र छोटे, सुंदर (38) पुत्र लाल सिंह, कल्लू (40)​​​​ ​​​पुत्र सीताराम, शिव सिंह (44)​​​​​​​ पुत्र भानु, महिपाल (58)​​​​​​​ पुत्र मंगल, लाल (65)​​​​​​​ पुत्र काशी प्रसाद घायल हो गए। इसके अलावा, गुड्डू, उदय, जितेंद्र सिंह, सुल्तान, राजेंद्र, लालू पाल भी जख्मी हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने