उन्नाव में रिश्तों का ‘कत्ल’ , सौतेले भाई बहन को हुआ एक दूसरे से प्यार, शादी करने के लिए मां को जान से मार डाला


उन्नाव जिले में सिविल लाइंस में महिला की हत्या की घटना के खुलासे ने इंसानी रिश्तों को तार-तार कर दिया।  महिला का हत्यार कोई और नहीं बल्की उसका एक दूसरे से शादी करने की जिद ने भाई-बहन को अपनी ही मां का हत्यारा बना डाला... उन्नाव शहर के सिविल लाइंस में हुई महिला की हत्या के खुलासे में जो सामने आया, उसे सुनकर हर कोई हैरान है। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि बच्चे ही अपनी मां के कातिल हो सकते हैं। कत्ल के पीछे की वजह, लोगों को और भी हैरान कर देती है।

सिविल लाइंस के रहने वाले मकान मालिक जय प्रकाश बहादुर ने सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में किराए पर रहने वाली शशि सिंह का खून से लथपथ शव मिला है। इसके बाद मौके पर इंस्पेक्टर कोतवाली राजेश पाठक पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल की। मर्डर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और डाग स्क्वाड समेत कई टीमें पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में शशि की बेटी तनु और सौतेलाे बेटे शिवम को जाते हुए देखा। पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से शहर के एक इंटर कॉलेज के पास से शिवम रावत और तनु को गिरफ्तार कर लिया। 

कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि हत्या की इस घटना के खुलासा तो चौबीस घंटे में कर लिया गया, लेकिन हत्या, रिश्तों और वजह जो सामने आई उसने हैरान कर दिया। बताया शुरूआत में तो विश्वास ही नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में पता चला की मृतका शशि के सौतेले बेटे शिवम और बेटी तनु ने ही उसकी चाकू से गोदकर हत्या की थी। 

सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना स्थल के पास एक घर से मिले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में युवक और युवती (सौतेले भाई-बहन) एक साथ जाते दिखे थे। पुलिस सर्विलांस की मदद से उन तक पहुंच गई। दोनों दिल्ली भागने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को चाहते हैं और शादी करना चाहते थे। लेकिन मां शशी इसमें बाधक थीं। उन्हें रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने उनकी हत्या की योजना बनाई। हत्यारोपी शिवम के मुताबिक मां शराब की लती थी। रविवार रात उसे मीट खिलाया और शराब पिलाई।
गोद भराई से था नाराज
हत्यारोपी शिवम ने बताया कि वह पूजा से प्यार करता था। मां शशी को इसकी जानकारी थी, इसके बाद भी पूजा की शादी सफीपुर निवासी मनोज नाम के युवक से तय कर दी थी। मां ने दस दिन पहले पूजा की गोदभराई भी कर दी थी। तभी से दोनों ने मां को रास्ते से हटाने की योजना बनानी शुरू कर दी थी। हत्यारोपी शिवम कानपुर के एक होटल में कारता था। हत्या करने की योजना पहले से तय होने वह चाकू अपने साथ लेकर आया था। मौका मिलते ही इसी चाकू से मां की हत्या की और वह किसी भी सूरत में न बचे इसके लिए तकिया से मुंह भी दबाया।

नोट :- उन्नाव में किसान की गोली मारकर हत्या, हत्यारे की धमकी 'गब्बर वापस आएगा और तब होगा...

नर्सिंग होम में काम के साथ कैटरिंग में करती थी सहयोग
बेटी की शादी में कोई दिक्कत न आए, इसलिए शीशी सिंह निजी अस्पताल में काम करने के साथ सहेली ममता के साथ शादी बारातों में कैटरिंग का भी काम करने जाती थी। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस बेटी के हाथ पीले करने के अरमान संजोए वह दिन रात मेहनत कर रही है, वही बेटी उसकी जान की दुश्मन बन जाएगी।
पुलिस से बचने को भरी मांग
हत्या करने के बाद भाग रहे आरोपी शिवम ने रास्ते में लाल रंग का गुलाल खरीदकर पूजा की मांग भर दी थी। ताकि रास्ते में कहीं पुलिस उन्हें रोकर पूछताछ न करे। योजना थी कि अगर कोई पूछेगा, तो बताएंगे कि त्योहार पर अपने घर जा रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने