अधिकारियों के कुर्सी से न खड़े होने पर विधायक अनिल सिंह हुए खफा, बोले- जब विधायक अनिल सिंह आएं तो खड़े हो जाया करो

बैठक में जब विधायकों ने अधिकारियों को डपटा तो सब चुपचाप सुनते रहे।
उन्नाव जिला पंचायत की बैठक में पुरवा विधायक अनिल सिंह ने बैठक में आए अधिकारियों के बैठे रहने पर नाराज हो गए। उन्होंने अधिकारियों को जमकर खरी खोटी सुनाईं।  पुरवा विधायक अनिल सिंह ने अधिकारियों से साफ कहा कि ''कई बार बताई चुके हैं, जब विधायक अनिल सिंह आवा करें तो सब अधिकारी खड़े होए जावा करें, अबकी तुमरे खिलाफ लिखा-पढ़ी कर देब।''

वहीं विधायक अनिल सिंह का नाराजगी इसके बाद भी दिखी विधायक अनिल सिंह ने अधिकारियों को डपटते हुए कहा, ''जब विधायक फोन करे तो कम से कम फोन उठाई लिया करो, ई नाहीं होएक चाही कि तोहार चपरासी हमें फोन करे, यह न चल पाई, ई एक प्रथा चल गई है, मीटिंग मा अधिकारी बड़ी कुर्सी पा बैठिहैं और विधायक तो समझऊ जमीन पर बैठिहैं।

अबकी बार मीटिंग मा ऐसा हुआ तो कुर्सीय पलट देब। भाई, देखिए हमरा प्रोटोकॉल जनता ने हमको सिग्नेचर कर अथराइजेशन दिया है। चीफ सेक्रेटरी भी खड़ा होता है, ये तुम लोगन की धूर्तता है। जिसमें तुम्हारा दिमाग खराब हुई गवा है। हम एमएलए हमारे पास अगर कोई फोन करिहई तो वह आप, चपरासी नाहीं करिहए। सबसे बड़ी बात, मीटिंग से पहिले सब लिखा पढ़ी भेजा दिया करो।"


दरअसल, जिला एकीकरण की बैठक में देरी से पहुंचे विधायक अनिल सिंह ने बैठक में पहुंचते ही अधइकारियों पर बरस पड़े ,जिला पंचायत की बैठक में पुरवा विधायक अनिल सिंह ने कहा कि अधिकारियों को प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। और जब वो आया करें तो अपनी अधिकारी खड़े हा जाया करें वरना वो लिखा पढ़ी करेंगे.. इसके साथ ही विधायक अनिल सिंह ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की कुर्सी पर आपत्ती जताई विधायक ने कहा कि अधिकारी तो बड़ी बड़ी कुर्सी पर बैठते हैं और विधायकों पाए तो जमीन पर बिठा दें.. लेकिन ये अब नहीं चलेगा.. अगर अगली बरा कुर्सियां सही नहीं हुई तो वो सबकी कुर्सी पलट देंगे।

आपको बताते चलें कि इस बैठक में आईएएस मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 सत्य प्रकाश, जिला विकास अधिकारी संजय पांडे, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी, अधिशाषी अभियन्ता, सिंचाई विभाग, अधिशाषी अभियन्ता, आर0ई0एस0, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी आदि उपस्थित रहें।

जबकि जनप्रतिनिधियों में उन्नाव के जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, भगवंतनगर विधायक आशुतोष शुक्ला, सफीपुर विधायक बम्बालाल दिवाकर मौजूद रहे। ब्लाक प्रमुख ज्ञानेन्द्र सिंह, दिलीप कुमार, सतीश कुमार, मनोज कुमार, प्रेम सिंह, मीरा यादव, पुष्पा, मौजूद  रहें.

ये भी देखिए :- उन्नाव में घर के अंदर 19 साल की युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या

जब पुरवा विधायक अनिल सिंह अधिकारियों को झाड़ रहे थे तब ज्यादातर अधिकारी अपना चेहरा छिपा रहे थे, वही सारे नेता विधायक की बात पर जय जय कर रहे थे, और हंसी ठहाके लगा रहे थे।

इससे पहले भी कई बार विधायक अनिल सिंह इसी तरह से अधिकारियों को बरी बैठक में पटकार लगा चुके हैं, 6 महीने पहले ही विकास भवन सभागार में एक जिले में बढ़ते प्रदूषण, बिजली, स्वास्थ्य का मुद्दे पर बैठक थी इसी बैठक के दौरान ही पुरवा विधायक अनिल सिंह ने प्रदूषण विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकारा और कहा यह सब हवा में कागज घुमाते हैं। अटैची भर पैसा लेते हैं। 

सपा ने विधायक का वीडियो ट्वीट किया
समाजवादी पार्टी की मीडिया सेल ने विधायक का अफसरों को डपटने का वीडियो ट्वीट किया है। इसमें लिखा है, "ये धमकी योगी के लाडले, दबंग, गुंडा, माफिया, भ्रष्टाचारी विधायक जी मौजूद सदन को दे रहे हैं। योगी जी, अपने इस अपराधी भाजपा विधायक पर कार्रवाई कब होगी? कब बुलडोजर चलेगा? 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने