उन्नाव में अवैध कब्जे पर चला बाबा का बुलडोजर, सरकारी जमीन को कराया कब्जामुक्त


उन्नाव के ग्राम सभा कटहा दलनारायणपुर के फत्तेपुर में कुछ लोगों ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा था। इसकी जानकारी होने पर राजस्व विभाग ने पहले अवेध कब्जा करने वालों को नोटिस दी लेकीन अवेध कब्जा करने वालों पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होने अपना कब्जा नहीं हटाया, जिसके बाद नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ रविवार को फत्तेपुर पहुंचे और अवैध कब्जे को गिरा कर जमीन को खाली करा दिया 

मिल रही जानकारी के मुताबिक फत्ते खेड़ा गांव के पास सरकारी जमीन है। उस पर गांव के कुछ लोगों ने कब्जे नीयत से दीवाल बना दी थी। इसकी जानकारी जब राजस्व विभाग को हुई तो पहले कब्जा करने वाले को कब्जा हटाने की चेतावनी दी गई , लेकीन जब इसका कोई असर नहीं हुआ तो राजस्व विभाग की टीम दल भल के साथ रविवार को गांव पहुंच गई 
पुरवा विधायक अनिल सिंह का कौन खा गया डेढ़ किलो गुड़?

पुलिस देख घरों मे ही रहे गांववाले 

एसडीएम सदर के आदेश पर नायब तहसीलदार तनवीर हसन रविवार को गंगाघाट पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने सरकारी जमीन पर हुए कब्जे पर बुलडोजर चलवा दिया। बुलडोजर चलता देख कुछ लोग विरोध करने पहुंचे, लेकिन पुलिस फोर्स को देख वापस लौट गए। 

सरकारी जमीनों पर कई दबंग जमाए बैठे हैं कब्जा 

जिले में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जेदारी काबिज है। डीएम अपूर्वा दुबे को सम्पूर्ण समाधान दिवस व समाधान दिवस पर इस तरह की कई शिकायतें मिली। उन्होंने ऐसी सभी जमीनों को कब्जामुक्त कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह को आदेश दिए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने