सेमीफाइनल में इंग्लैंड को कैसे हराएगी इंडिया, दोनों टीमों की ताकत का कीजिए आकलन

भारत और इंगलैंड टी20 मैच महामुकाबला - टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच कल यानी गुरूवार को एडिलेड ओवल में महामुकाबला होना है, बात करे अगर भारतीय टीम के ताकत और कमजोरी की तो भारत के लिए सबसे बङा चिंता का विषय कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म है

रोहित ने पांच मैचों में 17.80 की औसत से महज 89 रन ही बनाया हैं. वही भारत की ताकत उनके बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली की शानदार फार्म हैं, दोनों ही बल्लेबाज़ फील्ड में खूब रन बटोर रहे हैं. मगर इन दोनों के अलावा बाकी किसी भी बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस असरदार नहीं रहा ।


भारत के लिए ऱाह आसान नही रहेगी क्योंकि इंगलैंड टीम में भी मैच विनर्स खिलाड़ी है, कप्तान जोस बटलर, एलेक्स हेल्स दोनो ही टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं, इनके अलावा मिडिल ऑर्डर में भी हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स जैसे अच्छे हिटर भी मौजूद हैं, वही बात करे उनके ऑलराउन्डर बल्लेबाज़ मोइन अली की तो वो भी मिडिल ऑर्डर में आकर अच्छे हिट लगाते हैं |

भारत को इन सब चुनौतियों से पार आना होगा, अब भारत के खिलाड़ियों के लिए किसी भी तरह की गलतियां करने का मौका नही हैं, सेमीफाइनल मुकाबले में एक - एक रन की अहमियत हैं और ऐसे में फाइनल की टिकट पक्की करने के लिए भारतीय टीम को हर फील्ड पर पूरी तरह फोकस रहना होगा ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने