Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की पहली इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स


देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में कदम रखते हुए शुक्रवार को आखिरकार अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर वीडा वी1 (Hero Vida V1) लॉन्च कर दिया। आइए जानते हैं कि इसकी कीमत और फीचर्स क्या हैं

टोकन मनी देकर बुक करें स्कूटर
V1 प्लस की एक्स शोरूम कीमत 1.45 लाख रुपए और प्रो की कीमत 1.59 लाख रुपए रखी गई है। 2499 रुपए की टोकन मनी देकर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग करा सकते हैं। ये तीन कलर ऑप्शन वाइट, ऑरेंज और रेड में अवेलेबल है। स्कूटर के साथ वीडा प्लेटफॉर्म और वीडा सर्विसेज भी लॉन्च की गई है।

एक बार चार्ज पर 165 किलोमीटर चलेगी
वीडा V1 प्रो में 3.94 kWh और V1 प्लस में 3.44 kWh स्वैपेबल बैटरी दी गई है। फास्ट चार्जिंग 1.2 Km/min होगी। बैटरी को 65 मिनट से भी कम समय में 0-80% तक चार्ज किया जा सकता है। एक बार चार्ज करने पर V1 प्रो 165 किलोमीटर चलेगी और प्लस में 143 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही वीडा चार्जिंग नेटवर्क के साथ आने वाला है।

80 Kmph की टॉप स्पीड, 7 इंच टच स्क्रीन
V1 प्रो और V1 प्लस दोनों की टॉप स्पीड 80 Kmph होगी। V1 प्रो 0-40 किलोमीटर 3.2 सेकेंड में और प्लस 3.4 सेकेंड में इस स्पीड तक पहुंचेगी। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड भी मिलेंगे। ईको, राइड एंड स्पोर्ट। दोनों में एलईडी हेडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके साथ ही कीलेस कंट्रोल और SOS अलर्ट जैसे फीचर इनमें दिए गए हैं।

फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक
इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और एक मोनोशॉक सस्पेंशन सिस्टम मिलेगा। ब्रेकिंग के लिए वीडा V1 में फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक है। इसमें स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन, रिट्रैक्टेबल पिलियन सीट और 26-लीटर की स्टोरेज कैपेसिटी भी दी गई है। वीडा हीरो मोटोकॉर्प के तहत एक नया लोगो और पहचान के साथ एक नया ऑल-इलेक्ट्रिक ब्रांड है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने