उन्नाव से कानपुर का सफर हुआ सुगम, 30 रुपये में AC बस में बैठकर पहुंचेगे कानपुर


अब उन्नाव से कानपुर और कानपुर से उन्नाव आने जाने वाले लोगों को ऑटो-टैक्सी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। इस रूट पर शनिवार से वातानुकूलित ई-बसों का संचालन सांसद साक्षी महाराज ने ने हरी झंडी दिखाकर शुरू करा दिया है। बस से सफर करने वाले लोगों के लिए कई स्टॉपेज भी बनाए गए हैं। लोग कम समय में अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

उन्नाव से कानपुर बड़ा चौराहा तक जाने के लिए लोगों को ऑटो-टैक्सी का सहारा लेने के साथ ही घंटों इंतजार करना पड़ता था। निजी चालक जगह-जगह वाहन रोककर चलते थे, जिससे सफर दोगुने समय में पूरा होता था और किराया भी ज्यादा लग जाता था। उन्नाव वासियों की सुविधा को देखते हुए सांसद साक्षी महाराज, सदर विधायक पंकज गुप्ता से ई बस चलाने का प्रस्ताव रखा।

उन्नाव-कानपुर प्रशासन से वार्ता के बाद कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की एक दर्जन ई वातानुकूलित बसों को चलाने का निर्णय लिया गया। उन्नाव रोडवेज बस स्टैंड से सांसद साक्षी महाराज और पंकज गुप्ता ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। सफर करने वाले यात्रियों ने कहा कम पैसों में कम समय में एसी बस से सफर पूरा होगा।

उन्नाव से कानपुर के बीच का किराया

बड़ा चौराहा से मेघदूत होटल- 5 रुपये

बड़ा चौराहा से कम्पनी बाग- 5 रुपये

बड़ा चौराहा से झाड़ी बाबा- 5 रुपये

बड़ा चौराहा से जयपुरिया क्रासिंग- 5 रुपये

बड़ा चौराहा से कोतवाली गंगाघाट- 10 रुपये

बड़ा चौराहा से नेहरू नगर- 15 रुपये

बड़ा चौराहा से धोबिन पुलिया- 15 रुपये

बड़ा चौराहा से मरहला चौराहा- 15 रुपये

बड़ा चौराहा से सहजनी मोड़- 15 रुपये

बड़ा चौराहा से मिर्जा टेनरी- 22 रुपये

बड़ा चौराहा से पुलिस चौकी मंगरवारा- 22 रुपये

बड़ा चौराहा से गोकुल बाबा- 22 रुपये

बड़ा चौराहा से अकरमपुर- 22 रुपये

बड़ा चौराहा से कुंदन रोड- 30 रुपये

बड़ा चौराहा से करोवन मोड़- 30 रुपये

बड़ा चौराहा से उन्नाव स्टैंड- 30 रुपये



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने