पत्रकार शुभममणि के शूटर की जमानत हाईकोर्ट से खारिज:दो साल पहले दिनदहाड़े हुई थी हत्या, 10 लोगों पर दर्ज किया गया था मुकदमा

उन्नाव : मृतक पत्रकार शुभम मणि

गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के ब्रम्ह नगर निवासी शुभममणि त्रिपाठी हत्याकांड काफी चर्चित रहा। हत्या में शामिल दस लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। जांच में कई नाम और बढ़ाये गए थे। जिसमें उन्हें जेल भेजा गया था। मामले में एक आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं पांच आरोपियों को जमानत भी मिल चुकी है। हत्याकांड के शूटर ने लखनऊ उच्च न्यायालय से जमानत की अर्जी लगाई थी। जिसे कोर्ट खारिज कर दिया।

19 जून 2020 को हुई थी हत्या

वर्ष 2020 की 19 जून को पत्रकार शुभममणि त्रिपाठी की सहजनी के पास बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था। हत्या के बाद मामला हाई प्रोफाइल हो गया था। जिसमें करीब एक दर्जन आरोपित थे, जिसमें दिव्या अवस्थी उसके पति कन्हैया अवस्थी के अलावा राघवेन्द्र उर्फ यशू, मोनू लुटेरा, शहनाज, कौशल किशोर अपराधी बाबा, स्वरूप चंद्र शर्मा उर्फ रानू शर्मा, कपिल कटारिया, अतुल दुबे, विकास दीक्षित, संतोष बाजपेई के खिलाफ नामजद हत्या, बलवा व धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। अभी तक संतोष बाजपेई, अब्दुल बारी, विकास दीक्षित, रानू शर्मा, कपिल कटारिया की जमानत मंजूर हो चुकी है।

एक आरोपी अभी भी फरार

वहीं हत्या में शामिल शूटर सुफियान ने लखनऊ उच्च न्यायालय में जमानत की अर्जी दाखिल की। जिसको लखनऊ उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया है। जिससे शूटर की जमानत नहीं हो पाई। वहीं केस में मुख्य अभियुक्त दिव्या अवस्थी, कन्हैया अवस्थी, राघवेन्द्र की जमानत अभी तक नहीं हो सकी है। वहीं हत्या में नामजद कौशल किशोर अपराधी बाबा दो साल से अधिक का समय बीतने के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी है। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिये कई बार दबिशे दी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने