नकदी व चेन न मिलने पर वर पक्ष ने लौटाई बरात, एसपी से गुहार


उन्नाव : सोहरामऊ के गांव रायपुर खैलामऊ में आई बरात में एक लाख नगद व सोने की चेन न देने पर वर पक्ष ने वधू पक्ष के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। नगदी व चेन न मिलने पर वर पक्ष के लोग बिना दुल्हन के ही बरात लेकर लौट गए। पीड़ित ने एसपी को शिकायतीपत्र देकर वर पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।

खैलामऊ गांव निवासी रामखेलावन की बेटी पूजा ने एसपी को दिए शिकायतीपत्र में बताया कि उसका तिलक 19 अप्रैल को अजगैन क्षेत्र के बिसुनपुर गांव निवासी युवक के घर गया था। उसमें 21 हजार नगद व अन्य सारा सामान दिया गया था। 

इसके बाद दो मई को उसकी शादी तय थी। जिस पर युवक बरात लेकर उसके घर आया था। लेकिन दूल्हा, उसके पिता व भाइयों ने अचानक एक लाख नगर व सोने की चेन की मांग रख दी। अचानक यह मांग सामने आने पर वधू पक्ष में अफरा-तफरी मच गई। 

रिश्तेदारों ने काफी समझाया लेकिन वर पक्ष के लोग नहीं माने और बरात वापस ले गए। पीड़िता ने एसपी से शिकायत कर बरात सहित अन्य कार्य में पिता के खर्च हुए रुपये दिलाने के साथ पर पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने