बहन की शादी के लिए नहीं जुटा पाया धन तो दी जान, किशोर का शव देख मचा कोहराम


कानपुर देहात के रसूलाबाद में बहन की शादी के लिए धन न जुटा पाने से दुखी किशोर ने मंगलवार को फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। दलिकपुर महाराज गांव निवासी दिव्यांग ज्ञानेश द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार दोपहर इकलौते बेटे प्रांशु (17) ने छप्पर में लगी धन्नी में फंदा डालकर फांसी लगा ली।

जानकारी पर बड़ी पुत्री व पत्नी उसे एंबुलेंस से सीएचसी ककवन ले गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बेटे की मौत से मां सुनीता देवी, बड़ी बहन प्रिया, रिया, जया का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। ज्ञानेश ने बताया कि दिव्यांग होने के चलते वह नौकरी नहीं कर पा रहे हैं। 

इस पर बेटे से बहन की शादी के लिए रुपये जुटाने को कहा था। पैसे न जुटा पाने से वह आहत था। वहीं, तिस्ती चौकी इंचार्ज भागमल ने बताया कि पिता की सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने