उन्नाव में सभी नगर पालिका और नगरपंचायत क्षेत्रों में अतिक्रमण पर 11 से चलेगा बुलडोजर


उन्नाव में मंत्री समूह के निरीक्षण में अतिक्रमण की समस्या मिलने पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री दानिश अंसारी और राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने अतिक्रमण हटवाने का निर्देश जारी किया था। 

जिस पर जिला प्रशासन 11 मई से सभी नगर पालिका और नगरपंचायत क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने जा रहा है। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह पुलिस बल को साथ लेकर अतिक्रमण हटवाएं। 

एडीएम वित्त एवं राजस्व नरेंद्र सिंह ने बताया कि अभियान के तहत सबसे पहले प्रमुख मार्गों के किनारे का अतिक्रमण हटाया जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की है स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण 10 मई तक स्वयं हटा लें। 

अन्यथा 11 मई से अधिशाषी अधिकारी पुलिस की मदद से अभियान चला अतिक्रमण हटवाएं, जिसमें अतिक्रमण कारियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने