उन्नाव जिला अस्पताल और सभी सीएचसी में बढ़ेगी बेडों की क्षमता


उन्नाव में कोविड संक्रमण को देखते हुए अब सभी ब्लाक स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ( सीएचसी) में 20-20 और जिला अस्पताल में 40 बेड की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके लिए अलग वार्ड का निर्माण होगा। 

सीएमओ ने बताया कि राजकीय निर्माण निगम को वार्ड निर्माण कराने का कार्य मिला है। शासन ने इमरजेंसी कोविड रेस्पांस प्रिपेयरनेस के तहत सीएचसी और जिला अस्पताल में बेड बढ़ाने का निर्णय लिया था। जिसके तहत निर्माण एजेंसी तय कर वार्ड निर्माण का काम शुरू करने का आदेश जारी किया गया है।

 सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने बताया कि इसके तहत जिला अस्पताल में 40 और जो तीस बेड की सीएचसी हैं उन पर 20 बेड के लिए वार्ड का निर्माण कराया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि जिले की दस सीएचसी पर 20 बेड का वार्ड निर्मित होना है। 

सफीपुर में काम शुरू हो चुका है। इसके लिए प्रत्येक सीएचसी पर 32 लाख रुपये किए जाएंगे। सीएचसी के अलावा ब्लाक स्तरीय पीएचसी पर भी 6-6 बेड बढाए जाएंगे। सीएमओ ने कहा कि कुछ सीएचसी में वार्ड के लिए भूमि चिंहित करना है। सीएमएस डा. पवन कुमार ने कहा कि नया वार्ड निर्माण कराने की प्रक्रिया चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने