UP में फिर होते-होते बचा बिकरू कांड, पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फायरिंग करके छुड़ा लिया आरोपी


एटा में पॉक्सो एक्ट के वांछित आरोपी सपा नेता के घर दबिश देने गई मिरहची थाना पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से पुलिसकर्मियों को पीटा, फायरिंग भी की गई। आरोपी को भीड़ ने पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। हमले में दरोगा समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हमले के मामले में 10 नामजद और 15-20 अज्ञात लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मिरहची थाना क्षेत्र के गांव नगला जवाहरी का मामला है। उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने गांव के हरवीर सहित 10 लोगों को नामजद करते हुए रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि वह पांच सिपाहियों के साथ गांव निवासी छोटेलाल के घर शनिवार रात करीब 10:30 बजे दबिश देने गए। आरोपी घर पर था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। इसी दौरान परिजनों ने शोर मचा दिया और गांववाले एकत्रित हो गए।

आरोपी ने पुलिस टीम पर किया फायर

आरोप है कि ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। सपा नेता बताया जा रहा आरोपी कौशलेंद्र ने छत से पुलिस टीम पर तमंचे से फायर किया, जिसमें पुलिसकर्मी बच गए। आरोपी को छुड़ाने के बाद ग्रामीण शांत हुए तो पुलिसकर्मी बचकर निकले। सीओ सदर राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस टीम पॉक्सो एक्ट के आरोपी के सिलसिले में दबिश पर गई थी, जिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। 


सोशल मीडिया पर सपा नेता ने डाला वीडियो
पुलिस द्वारा रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराने से पहले सपा नेता कौशलेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला। इसमें घर की हालत दिखाते हुए बताया कि पुलिस ने उसके घर में तोड़फोड़ की और घरवालों को परेशान किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने