उन्नाव में आज सियासी जंग का सुपर फ्राईडे , भगवंत नगर से योगी दहाड़ेंगे तो वहीं मोहान से अखिलेश गरजेंगे


उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सियासी जंग जोरों पर है। सभी पार्टियों के फायर ब्रांड नेता जनता के बीच में अपनी अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं वह विपक्ष पर जमकर निशाना साध रहे हैं कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उन्नाव की भगवंत नगर विधानसभा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला जनता के बीच जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।

 वहीं उन्नाव में सपा के प्रत्याशी को मजबूत करने के लिए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। अखिलेश यादव ने ठीक तीन दिन पहले पूरवा विधानसभा में चुनावी जनसभा को संबोधित किया था, अब आज फिर से अखिलेश यादव मोहान विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। सपाई भारी भीड़ जुटाने के लिए तैयारियों में जुटे है। ऐसे में झआ उन्नाव वालों के लिए ये सुपर फ्राइडे हैं. आज दोनों तरफ से वार पलटवार होगा

दोपहर दो बजे योगी की भगवंत नगर विधानसभा में जनसभा 

भगवंत नगर विधानसभा के आर आर बी एन इंटर कॉलेज के प्रांगण में आज लगभग 2:00 बजे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे वह उन्नाव में बीजेपी प्रत्याशी आशुतोष शुक्ला, पुरवा से अनिल सिंह, उन्नाव सदर से पंकज गुप्ता, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, सफीपुर से बंबा लाल दिवाकर, मोहान से बृजेश रावत, के पक्ष में वह बीजेपी को वोट करने के लिए जनता को अपनी योजनाओं के बारे में अपनी उपलब्धियों के बारे में और आने वाले समय में दी जाने वाली योजनाओं के बारे में मंच से बताएंगे वही मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला अधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने सुरक्षा व्यवस्था से लेकर आगमन और गमन की लगभग पूरी तैयारियां कर ली है।

 बीजेपी के सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर भगवंत नगर के आर बी एन इंटर कॉलेज में कल होने वाली जनसभा में शामिल होने के लिए लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है बीजेपी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री की रैली में भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं। 

दो बजे मोहान पहुंचने की संभावना

अखिलेश यादव आज उन्नाव आएंगे। उनके आने से पहले मोहान की प्रत्याशी आंचल वर्मा जोरों से तैयारियों में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव हेलीकॉप्टर से उन्नाव दोपहर दो बजे के बाद मोहान के एक बाग में कार्यक्रम स्थल पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे इस दौरान मोहान और बांगरमऊ के प्रत्याशी समेत जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। 6 दिन बाद होने वाले चुनाव को लेकर वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसमें सपा कार्यकर्ता भारी भीड़ जुटायेंगे। कार्यक्रम के बाद वह हेलीकॉप्टर से लखनऊ रवाना होंगे। कार्यक्रम को लेकर पुलिस की ओर से भी ड्यूटियां लगा दी गई है। खुफिया विभाग ने भी स्थली निरीक्षण कर लिया है

 


यानी की आज उन्नाव में राजनीतिक पारा बड़ी तेजी से ऊपर टचढ़ने वाला हैं.. दोनों सभाे करीब एक ही समय में हैं..ऐसे में मुकाबला कड़ा होगा... ऐसे में ये भी साफ है कि कल दोनों तरफ से एक दसूरे पपर शब्दों के बाण जमकर चलाए जाएंगे...

 

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने