उन्नाव में ससुरालियों पर महिला की हत्या कर शव फेंकने का आरोप

 


उन्नाव में ससुराल से लापता युवक की बाइक, मोबाइल, पर्स व अन्य सामान कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र में अटलघाट पर मिलने व पुलिस के कार्रवाई न करने से नाराज परिजनाें ने शनिवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर न्याय मांगा। युवक की मां ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है। एएसपी ने पुरवा कोतवाली पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।


शहर के अनवार नगर हाथी मंदिर निवासी रामसुमेर यादव (32) नौ फरवरी को पत्नी सावित्री के साथ बाइक से पुरवा कोतवाली के गांव मंगतखेड़ा में रहने वाले ममेरे साले आशीष के तिलक समारोह में शामिल होने गया था। 10 फरवरी को वह रहस्यमय हालात में लापता हो गया था। उसी शाम लगभग 6 बजे कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र के

अटल घाट में रामसुमेर का मोबाइल, कोट, पर्स, बाइक की चाबी व हेलमेट मिलने के बाद अनहोनी की आशंका के कारण परिजनों ने कोहना थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने पुरवा से लापता होने की बात कहकर परिजनों को चलता कर दिया। परिजन पुरवा कोतवाली पहुंचे तो वहां भी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई। शनिवार को लापता
रामसुमेर का भाई आशुतोष व मां सुनीता अन्य परिजनों के साथ एसपी से मिलने पहुंचे। एसपी के न मिलने पर एएसपी शशिशेखर को पीड़ा बताई। उसने बेटे के ससुरालियों पर उसकी हत्या कर शव नदी में फेंकने का शक जता कार्रवाई की मांग की है। एएसपी ने कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने